
हाल ही में बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी का शाहरुख प्रेम नजर आया। हेमा मालिनी ने शाहरुख के खातिर कई बड़े सितारों को नाराज कर दिया है। दरअसल हेमा ने अपनी आगामी फिल्म ‘टेल मी ओ खुदा’ के संगीत रिलीज पर शाहरुख को बतौर अतिथि न्यौता दिया था। इस मौके पर यश चोपड़ा, शत्रुघ्न सिन्हा, डिंपल कपाड़िया और अक्षय कुमार जैसी कई हस्तियां मौजूद थी लेकिन शाहरुख के इंतजार में हेमा मालिनी ने म्यूजिक लॉंच करने में इतनी देरी कर दी की बाकी सितारे अपमानित महसूस करने लगे। इतना ही नहीं कार्यक्रम में जब तक शाहरुख पहुंचे तक सारे सितारे जा चुके थे।
No comments:
Post a Comment