Monday, September 27, 2010

मिस मैच से परफेक्ट लुक


दूर होगा कन्फ्यूजन
सुबह अलमारी खोलने के बाद यह समझ नहीं आता कि कौनसी ड्रेस पहनें। या फिर कभी कुत्ताü नहीं जंचता तो कभी जींस का कलर मैच नहीं करता। ऎसा अक्सर हर गर्ल के साथ होता है कपड़ों की खरीदारी चाहे जितनी कर ली जाए पर जब भी पहनने की बारी आती है तो हमेशा कन्फ्यूजन रहता है कि ऎसा क्या पहना जाए जो डिफरेंट हो। अगर आप एक ही तरह के लुक से परेशान हो गई हैं तो मिस मैच ड्रेसिंग से पा सकती हैं जुदा अंदाज।

स्कार्फ से स्टाइल
कोई भी ड्रेस हो आप स्टोल व स्कार्फ का यूज करके उसे डिफरेंट लुक दे सकती हैं। जैसे जींस के साथ कॉलर वाली शर्ट पहनें और प्रिंटेंड स्कार्फ से टॉई नॉट बांध लें या फिर कैप्री के साथ कट स्लीव्ज कुत्ताü पहनकर गले पर डबल घुमाकर स्टोल पहनें।

पफ स्लीव्ज फ्रॉक विद चूड़ीदार
आजकल जींस, स्लेक्स, चूड़ीदार, कैप्री के साथ कुत्ताü हर लड़की पहनती है। ऎसे में आप थोड़ा चेंज करने के लिए पफ स्लीव्ज वाला घेरदार कुत्ताü सिलवाएं और उसे जींस व चुड़ीदार पर पहनें। यह आपको न केवल भीड़ में अलग दिखाएगा बल्कि रेट्रो लुक भी देगा। इन दिनों मार्केट में गल्र्स की पसंद को ध्यान में रखते हुए कई तरह की प्रिंटेड फ्रॉक्स आ रही हैं। इसमें गल्र्स को कॉटन और शिफॉन वाली फ्रॉक्स ज्यादा पसंद आ रही हैं। इन फ्रॉक्स में बेबी पिंक, ब्लू, ग्रीन, ऑरेंज, ब्लैक, व्हाइट आदि खास तौर पर पसंद किए जा रहे हैं।

डिफरेंट कैप एंड बैग
अगर आपने ड्रेस के साथ कभी डिजाइन कैप्स ट्राई नहीं किया है तो इस बार इन्हें प्रयोग करें। फ्रॉक के साथ बांस से बनी गोल कैप पहनें यह आपको एक डॉल सा लुक देगी वहीं कैप्री के साथ स्पोर्टी लुक वाली कैप आपको बिल्कुल डिफरेंट लुक देगी। इसके अलावा हैंड बैग भी हमेशा डिफरेंट स्टाइल के यूज करें।

शूज व ज्वैलरी
हमेशा सैंडल या हाई हील फुटवियर्स को अवोइड करें। आप सूट या चूड़ीदार पर भी डिजाइनर व कलरफुल शूज यूज कर सकती हैं। साथ ही यह ध्यान रखें कि जब ड्रेस के साथ एक्सपेरिमेंट कर रही हैं तो ज्यादा फंकी ज्वैलरी न पहने, इससे दोनों का ही लुक सही नहीं आएगा।

No comments:

Post a Comment